LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

गाली गलौज के चलते हुआ था डबल मर्डर, हत्यारे पिता व दो बेटे गिरफ्तार

 

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

हरदोई। हरदोई जिले के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के गांव भदैचा में हुए डबल मर्डर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। कोतवाली शहर पुलिस ने सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना प्रेसवार्ता में दी है।

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना के बाद शिवम सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह द्वारा थाने पर सूचना दी गयी थी कि भदैचा के ही रहने वाले गुड्डु सिंह, सौरव सिंह व रमन सिंह तथा राजन सिंह पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डण्डों, लाइसेंसी राइफल व अवैध शस्त्रों के साथ उसके परिवार पर हमलावर हो गये थे। इस दौरान उक्त विपक्षियों ने शिवम के परिवार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें उसके पिता व भाई की मृत्यु हो गयी थी एवं परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये थे।

एसपी श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भदैचा में हुये डबल मर्डर के आरोपी कुतुआपुर बाजार तिराहे पर कही भागने की फिराक में खड़े है जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुतुआपुर बाजार तिराहा पुलिया के पास से भदैचा निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार सिंह, सौरभ सिंह पुत्र गुड्डू सिंह व रमन सिंह पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम भदैचा के रहने वाले शिवकुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र रामनारायन सिंह तथा उनके लडकों अवनीत कुमार सिंह उर्फ लकी व नवनीत सिंह उर्फ शिवम सिंह से गाली गलौज करने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें हम तीनों के अलावा मेरे परिवार का राजन सिंह पुत्र सन्जू सिंह भी मौजूद था। लडाई झगडा इतना बढ़

गया कि हम लोगो से बर्दास्त नहीं हुआ और हम लोंगो ने एकराय होकर अपनी लाइसेन्सी रायफल, देशी तमन्चों एवं डन्डे से मारते हुये फायर कर दिया जिससे बाबू सिंह व उसके पुत्र लकी की मृत्यु हो गयी।

एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्तगणों की निशादेही पर गांव के अन्दर बनी कच्ची कोठरी के अन्दर से आलाकत्ल लाइसेंसी राइफल, दो अवैध तमंचे 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक अदद आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद

कर लिया है।

एसपी श्री द्विवेदी ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली शहर पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है।

*भदैचा_हत्याकांड_के_आरोपियों_की_गिरफ्तारी_में_इन्होंने_निभाई_भूमिका*

 

भदैचा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दबाब कोतवाली शहर पुलिस था। कोतवाल संजय पांडे टीम के साथ हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयासरत थे और आख़िरकार हत्याकांड के अगले दिन ही कोतवाली पुलिस के हाथों सफलता लग गई। भदैचा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में शहर कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 संतोष कुमार शुक्ला, उ0नि0 मुईन अहमद खां, का० काशीराम, का0 कृष्ण कुमार रावत, का0 जोगेन्द्र पाल व का0 अजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button