गैंग बनाकर आए दबंगों ने बलवा व मारपीट कर हुए फरार
पुलिस को किया खुला चैलेंज, कार्यवाई करने में पुलिस दिखी असमर्थ

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
हरदोई। टड़ियावां में दबंगो ने मीट दुकानदारों को जमकर पीट दिया। जिसमें पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। डंडे व लोहे की रॉड से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने आतंक मचाया है। वीडियो बनाने वालों के दबंगो ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस 4 नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
टड़ियावां के मीट मंडी में दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया है। जिसमें लाठी-डंडे से लैस होकर दबंगों ने मुर्गा (मीट) दुकानदारों के साथ मारपीट की है। ब्लैक स्कॉर्पियो से आए दबंगो ने वीडियो बनाने वालों के मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिए। साथ ही दबंगो ने दुकानदारों को जान से मारने की धमकी दी है। जिसमें दबंगो ने मीट दुकानदारों से रूपये भी छीने है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल खौफ ही नहीं दिखाई दिया है। लाठी- डंडे व हथियारों से लैस होकर दबंगों ने मीट दुकानदारों पर हमला किया है। जिसमें उनके दुकानदारों से मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी है। एसपी राजेश द्विवेदी के प्रतिदिन गश्त के वाबजूद दबंगो के हौसले बुलंद है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गश्त के बाद भी अपराध का बढ़ता ग्राफ सवालों के घेरे में जरूर खड़ा करता है। हालांकि फईम कुरैशी की शिकायत पर पुलिस 4 नामजद इमरान, अरमान, दानिश, अकील व 8 से 10 अज्ञात लोगों पर सिर्फ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर खानापूर्ति में जुटी हुई है इसके पीछे का कारण राजनीतिक सिफारिशों का बताया जा रहा है।