नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर शिव दल के हेमन्त कातेला ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया

राम दयाल भाटी
ब्यूरो चीफ बीकानेर
हेमन्त कातेला ने बताया कि बीकानेर के गंगाशहर थाने में चोरी के एक मामले में नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले को पुलिस ने रफा-दफा कर दिया है। यही कारण है कि अब बच्चों का पूरा परिवार एसपी योगेश यादव के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
आठ अक्टूबर की रात कहीं चोरी के मामले में पुलिस को इन बच्चों पर शक था। जिसके यहां चोरी हुई थी, उन्होंने ही पुलिस को इन बच्चों पर शक जताया। इस पर घर से उठाकर बच्चों को थाने ले आए। यहां बच्चों के साथ जमकर पिटाई की गई। एक नाबालिग के हाथ में फ्रेक्चर भी हो गया। वहीं अन्य के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने तब मारपीट नहीं होने का दावा किया था। थाने के जिस कार्मिक पर मारपीट का आरोप था, उसके खिलाफ कोई जांच भी नहीं हुई।
इस को लेकर आज शिव दल ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से मिले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया है जल्द ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जायेगी इस दौरान शिव दल के पुखराज नायक , स्वरुप सिंह , और पीड़ित परिवार मौजूद रहे