ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पत्नी की मौत, पति घायल रेफर

राणा प्रताप राय
व्युरो चीफ
संतकबीरनगर……
थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर जिला अस्पताल से दवा कराकर घर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार दम्पति को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
अस्पताल पर रोते बिलखते परिजन
थाना कोतवाली खलीलाबाद के इंस्पेक्टर विजय नरायन प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर जनपद सहजनवा थाना क्षेत्र के सहबाजगंज निवासी पन्नेलाल अपनी पत्नी 40 वर्षीय रीता को लेकर संतकबीरनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय से इलाज करा कर घर वापस जा रहे था। अभी वह नेशनल हाईवे पर सोनी होटल के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिसमें पत्नी रीता की मौके पर ही मौत हो गई और पन्नेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रोकर हाल बना हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतिका रीता के 4 बच्चे हैं जिसमें एक बड़ी बेटी की शादी हो गई और 20 वर्षीय राज 18 वर्षीय ख़ुशी और 14 साल रवि है। जिसके सिर से मा का छाया उठ गया।