बाढ़ से हालात बेकाबू, घरों में भरा पानी

अंकित कुमार रिपोर्टर फिरोजाबाद
करीब दर्जन भर गांव के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर ।
गुरुद्वारा कौडियाला घाट में भरा बाढ़ का पानी ।
तिकुनिया-खीरी
चार दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से नेपाल की कर्णाली व मोहाना नदी के उफनाने से सीमावर्ती इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है, फसलें तबाह हो गयीं है, दर्जनों गांव में पानी घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है।
इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र की मोहाना व करनाली नदी के उफनाने से दर्जनों गांवों में पानी घुसने से हड़कंप मच गया है । मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव
इंदरनगर, रननगर, चौगुरजी, गंगानगर, मुझहा, नयापिंड, बेलापरसुआ, कड़िया, किशननगर सहित दर्जनों गांवों में करीब चार फीट पानी भर गया है । बाढ़ के चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है । वहीं खैरटिया के नयापिंड गांव में लोगो के घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से नयापिंड निवासी नाव का सहारा ले रहे हैं गांव इंदरनगर, जनकपुर, चौगुरजी, रननगर, मुझहा सहित कई गांवों में मोहाना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है।
तिकुनियां कौडियाला गुरुद्वारा मार्ग, बनबीरपुर खखरौला मार्ग, तिकुनिया मुंजहा मार्ग, जलमग्न होने से आवागमन ठप है। पानी के बढ़ते देख रेलवे लाइन कटने के अंदेशा भी बना हुआ है। कस्बा तिकुनिया में भी बाढ़ के पानी की संभावनाएं बढ़ गई है जिससे बाजार के लोग दुकानों में रक्खे सामान को ऊंची व सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने लगे हैं। वहीं बाढ़ की वजह से किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ, बॉर्डर इलाके में करोड़ो रूपये खर्च किए जाने के बावजूद भी तराई क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ नगही मिल सका बाढ़ की तबाही नहीं रुक सकी कौड़ियाला तथा इंद्रनगर, रननगर में बांध भी बनाया गया इसके बावजूद भी पानी की तेज धारा को बंधा नही रोक सका किसानों के खून पसीने की फसल धान और गन्ना में करीब पांच फीट पानी भर जाने से नष्ट हो गई फसलों के नुकसान होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। प्रशासन ने लखीमपुर खीरी जिले को रेड एलर्ट घोषित कर पूरे क्षेत्र में मैसेज वायरल करा दिया था जिससे लोग बाढ़ आने से पहले ही सचेत हो गए थे।
उपजिलाधिकारी निघासन राजेश कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है तहसीलदार भीमचन्द व खुद बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा कर खाने के लंच पैकेट सहित लेखपालों की टीम को बाढ़ इलाके में लगाया गया है।