एंकर / पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता से निर्दोष 7 पत्रकार भेजें गए जेल,जिनके विरोध में क्रमिक अनशन के 14 वें दिवस पर जिला प्रशासन का प्रतिकात्मक निकाली गई अर्थी,शव यात्रा

एंकर / पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता से निर्दोष 7 पत्रकार भेजें गए जेल,जिनके विरोध में क्रमिक अनशन के 14 वें दिवस पर जिला प्रशासन का प्रतिकात्मक निकाली गई अर्थी,शव यात्रा।
स्लग / आपको बताते चलें दिनांक 26 सितंबर को षड्यंत्र में फसाकर पुलिस प्रशासन ने 7 पत्रकारों को भेजा जेल जिसके विरोध में क्रमिक अनशन आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को अनवरत चलाया जा रहा,जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी संज्ञान ना लेने के कारण, आज दिवस में जिला प्रशासन की प्रतीकात्मक अर्थी सजा कर शव यात्रा का परिवहन बांदा जनपद के शहर मध्य अशोक लाट अनशन स्थल से निकाली गई शव यात्रा जिसका जिला पुलिस प्रशासन ने किया विरोध नहीं निकाल ने दी शव यात्रा।
संयुक्त पत्रकार परिवार की प्रमुख मांग असंवैधानिक रूप से बगैर जांच किए निर्दोष 7 पत्रकारों के जेल भेजे जाने की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराया जाना ही चाहिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी की हठधर्मिता के चलते नरैनी क्षेत्र में अवैध खनन,अवैध परिवहन,मादक पदार्थों की बिक्री के साथ व्याप्त भ्रष्टाचार को सिर्फ इनके स्थानांतरण से ही क्षेत्र को मुक्त कराया जा सकेगा।जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते अन्य प्रदेश स्तरीय अभियान की तैयारी भी प्रस्तावित,संगठन के द्वारा शीघ्र ही अमल में लाने का प्रयास सफल होगा।
बाइट / शालिनी सिंह पटेल
रिर्पोट / अंकित कुमार फिरोजाबाद