मनमोहक सजा माई का दरबार , भक्ति गीतों पर बच्चो के साथ झूमे अभिभावक और अध्यापक

ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती
सूर्यांश तिवारी
बीते दिन सोमवार को नवरात्रि पर्व के आठवें दिन के डी पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में गरबा डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अगुवाई सी सी ए हेड ऋचा मिश्रा शाइमा इराक़ी एवम शिल्पा शुक्ला जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्यातिथि रही सी डी ए साहिबा ने भी बच्चो के प्रोत्साहन हेतु और भक्तिमय वातारण में निहाल हुई गरबा नृत्य अध्यापिकाओं एवम अभिभावकों के साथ झूम कर की । सभी ने मुख्यातिथि महोदया का जोरदार स्वागत किया । उन्होंने बच्चो के लिए गीत भी गाए ।
कार्यक्रम की शुरुवात देवी पूजन से हुई जो की विद्यालय की प्रबंधिका श्री मती मधु चतुर्वेदी जी के कर द्वारा संपन्न हुआ तदोपरांत देवी के नौ रूपों की श्रृंगार प्रक्रिया समस्त शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण की गई । पूरे कार्यक्रम में देवी की नौ रूपों में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे ।