
संत कबीर नगर
राणा प्रताप राय
बीते 17 सितंबर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। जो आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।
जनपद संत कबीर नगर के लोहरैया मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री को बधाई संदेश पत्र सैकड़ों लोगों ने लिख कर दिया। तथा उनके द्वारा जनहित में जो कार्य कराए जा रहे हैं या जो कार्य हुए हैं। उन कार्यों के प्रति उन लोगों ने प्रधानमंत्री को आभार ज्ञापित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजू प्रसाद राणा ने कहा कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आया है। तब से भारत एक नया आयाम पर पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अनेक ऐसे महत्वपूर्ण फैसले किए गए। जिसके बारे में हम लोगों के द्वारा कभी सोचा नहीं गया था। इस कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सच्चिदानंद निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्गा राय, प्रमोद सिंह, अष्टभुजा राय, पिंटू सिंह, प्रेम प्रकाश पाल, घनश्याम शुक्ला, जयराम शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।