LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीति

धनगर समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने हेमलता धनगर के लिए मांगे वोट,सर्व समाज का मिल रहा समर्थन

5555

 

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल रोमांचक बना हुआ है सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहें इसमें प्रधान पद के लिए सलेमपुर रोशनाबाद सुरक्षित सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं यहाँ पर प्रत्याशी हेमलता धनगर हैं और एकतरफा जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं क्योंकि उन्हें सर्व समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है वह साधारण स्वभाव की मृदुभाषी शिक्षित महिला हैं और प्राइवेट स्कूल में एक शिक्षिका का कार्य करती हैं इसी कड़ी में धनगर समाज उत्तराखंड के प्रदेश पदाधिकारियों ने हेमलता धनगर के लिए डोर टू डोर भृमण किया और चुनाव चिन्ह कैरम बोर्ड पर वोट करने की अपील की ,और जायजा लिया कि हेमलता धनगर को अपने समाज के साथ साथ सर्व समाज जैसे मुस्लिम समाज, बाल्मीकि समाज ,कश्यप समाज ,रविदास समाज ,सैनी समाज स्वर्ण समाज आदि का पूरा समर्थन मिल रहा है और हेमलता धनगर चुनाव चिन्ह कैरम बोर्ड एकतरफा जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं प्रदेश संगठन धनगर समाज की ओर से हेमलता धनगर को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और तन मन धन से पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया भृमण कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों में रंजन धनगर, जगपाल धनगर, मास्टर बिरम पाल धनगर, जसवीर धनगर, जयसिंह धनगर, सुरेश धनगर पवन मस्त पाल धनगर आकाश धनगर आदि उपस्थित रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button