LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ की बड़ी कार्रवाई — नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 21 नवंबर 2025:
जिला पुलिस पूंछ ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन पूंछ की टीम ने क्षेत्र में चेकिंग और निगरानी को मजबूत करने के लिए काजी मोढ़ा पर एक स्पेशल नाका लगाया था। पुलिस टीम वाहनों व राहगीरों की नियमित जांच कर रही थी।
इसी दौरान देर शाम पूंछ से चंदक की ओर जा रहा एक व्यक्ति संदेहास्पद गतिविधियों में पाया गया, जिसके बाद उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 ग्राम के करीब हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सदाकत अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी चंदक, तहसील हवेरी, जिला पूंछ के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना पूंछ में FIR नंबर 213/2025 धारा 8/21/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अगली जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ ऐसी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Subscribe to my channel


