पन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
मोटरसाइकिल और कार की आमने सामने भिड़ंत में एक कि मौत एक गंभीर घायल

लोकेशन=पवई।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*मोटरसाइकिल और कार की आमने सामने भिड़ंत में एक कि मौत एक गंभीर घायल*
पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत पन्नी नाला के पास आज रविवार 26 अक्टूबर को एक दर्दनाक सड़क हादसें में एक 38 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हुए है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पवई वार्ड क्र. 11 निवासी सचिन सोनी पिता सुरेश सोनी 38 वर्ष अपने साथी अनंत राम प्रजापति पिता मिट्ठू लाल प्रजापति 35 वर्ष के साथ अपनी मोटर साइकिल से वापस घर की ओर आ रहे थे तभी पन्नी नाला के पास सामने से आ रही कार क्र.एमपी-35, सीए 0936 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदर थी कि दोनो बाईक सवार सड़क से बाइक सहित काफी दूर जा गिरे।
भिड़ंत में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई वही अनंत राम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आस-पास के लोगो की मदद से सामयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से डॉ.अंकित पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर किया। वही घटना के बाद मौके से पुलिस ने कार को जप्त कर चालक को पकड़ लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पवई में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर मे सोने चांदी के जेवरात की दुकान चलाता था।

Subscribe to my channel


