देशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

सेवा ही धर्म: भिवाड़ी के समाजसेवी डॉ. जी.आर. गुप्ता हुए सम्मानित

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

एक मुलाकात – समाजसेवा को समर्पित जीवन

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या में वर्थली वेलनेस फाउंडेशन के सीईओ एवं राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले समाजसेवी डॉ. जी. आर. गुप्ता से एक विशेष मुलाकात हुई।

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. जी.आर. गुप्ता ने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित किया हुआ है। वे गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के सानिध्य में भिवाड़ी में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और मानवीय सेवाओं के कार्य कर रहे हैं।

डॉ. गुप्ता द्वारा वृंदावन में साधु-संतों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक ओपीडी का संचालन किया गया है, जहाँ प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से 8:00 बजे तक स्थानीय डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया जाता है।

वे गौसेवा में भी सक्रिय हैं — भिवाड़ी क्षेत्र की एक गौशाला में समय-समय पर पहुँचकर वे स्वयं सेवा कार्य में जुड़ते हैं तथा आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई गरीब कन्याओं के विवाह समाज के सहयोग से संपन्न कराए हैं।

डॉ. गुप्ता बच्चों में संस्कार निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-छोटी शिक्षण इकाइयाँ चलाते हैं, जहाँ उन्हें नैतिक शिक्षा और संस्कार सिखाए जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी वे अत्यंत सजग हैं — गायत्री परिवार भिवाड़ी के माध्यम से उन्होंने बाबा मोहन राम होली धाम में 1100 वृक्षारोपण करवाए हैं।

वहीं उसी स्थान पर एक यज्ञशाला का निर्माण भी किया गया है, जहाँ प्रतिदिन यज्ञ कर सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

सच्चे अर्थों में डॉ. जी. आर. गुप्ता “सेवा परमोधर्मः” के भाव को अपने जीवन में पूर्ण रूप से उतारते हैं। समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे उनके इन कार्यों को देखते हुए वर्थली वेलनेस फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

फाउंडेशन ने कहा कि —

“डॉ. गुप्ता जैसे संतस्वरूप समाजसेवी हमारे लिए प्रेरणा हैं। समाज के हर व्यक्ति को इनसे सीख लेकर अपने जीवन को सेवा और संस्कार के मार्ग पर अग्रसर करना चाहिए।”

फाउंडेशन की ओर से डॉ. जी. आर. गुप्ता को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button