
आज हनुमान मंदिर पालिका बाजार मैं हिंदू संगठन की एक औपचारिक बैठक रखी गई जिसमें हिंदू जागरण मंच जिला राधौगढ़ के जिला संयोजक गोलू ओझा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि युवा देश का भविष्य और वह कुछ भी करने में सक्षम होता है संगठन में युवा को देश के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए उसे तैयार किया जाता है बैठक में हनुमान जयंती पर एक विशाल झंडा यात्रा का आयोजन भी रखा गया और उसको कैसे भव्य बनाएं उसके लिए भी विचार विमर्श किया बैठक में उपस्थित जिला युवा प्रमुख मनीष जी राव,श्री हरिलाल मेना, राकेश रघुवंशी जी, विजय यादव जी, नंदू ओझा, गोलू सेन, रानू जैन, पवन सेन, विपिन गौड़, अनिल केवट, अजय केवट, जितेन मेर, लोकेश बैरागी, राणा प्रजापति, NFL पालिका के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपस्थित राहे