
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*सूबे के स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता* से नारनौल सचिवालय में *चेयरपर्सन कमलेश सैनी जी* की अध्यक्षता में मुलाक़ात कर नगरपरिषद नारनौल की हालिया कमिया व उसके निदान के सुझाव सांझा किये, *वार्ड न 20 के पार्षद एडवोकेट नितिन चौधरी* ने कहा की वे अकेले अपने वार्ड की समस्या ना रखते हुए पूरे शहर के विकास की बात रखेंगे, जिसमें शहर के विकास के लिए बड़ी ग्राँट, सफाई कर्मियों की की संख्या बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट की नई खरीदी, चकबंदी व *महाराजा अग्रसेन चितवन वाटिका व सुभाष पार्क* की दुर्दशा सम्बंधित समस्याओ व प्रॉपटी आई डी व्यवस्था सरल करने हेतु व्यवस्था की जानकारी माननीय मंत्री के समक्ष *विभिन्न पार्षद गणों* ने रखी।