
रिपोर्ट दशरथ माली चचोर
मध्य प्रदेश के नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र मनासा रामपुरा तहसील के एक छोटे से गांव चचोर को मिली एक बड़ी सौगात जहां उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली है साथ ही साथ ग्राम चचोर के साथ 5 गांव और है जिस में माझीरिया बरढ़िया दूधलाई और भुज शामिल है इन 5 गांव को उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का आभार को ग्रामीणों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं ।। मनासा तहसील के लोकप्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने उक्त केंद्र की स्वीकृति के लिए विधानसभा सत्र में भी याचिका प्रस्तुत की थी और वे समय-समय पर सीएम शिवराज सिंह चौहान व लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से भी मिले क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उक्त गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की इस पर मंत्री परिषद की बैठक में मंत्री समूह ने उक्त केंद्रों की स्वीकृति पर मोहर लगा दी और स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी सूची में चचोर बरडिया दूध लाई एवं बूझ शामिल है और स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति जारी कर दी गई है,,,,,,,,, एक सी एच ओ एक ए एन एम रहेगी उपस्थित,,,, नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर एक सी एच ओ और एक एएनएम की नियुक्ति होगी इसमें ग्रामीणों को सुविधा होगी एक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत करीब 4 से 5 गांव शामिल होंगे और करीब 6000 लोगों को इसका फायदा मिलेगा मनासा विधानसभा में आज उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति पर करीब 25 गांव के 30000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं स्वास्थ्य केंद्र का लाभ होगा इन्हें टीकाकरण सहित अन्य जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी