LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 28 सितंबर 2025 — थाना खीरी पुलिस ने जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में, थाना खीरी पुलिस ने आज ईदगाह तिराहा के पास ग्राम जुलाहनपुरवा मार्ग से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं:
1. सुधीर पुत्र जसकरन, निवासी ग्राम सरखनपुर, थाना व जिला खीरी
2. सुहेल पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम मूसेपुर खुर्द, थाना व जिला खीरी
पुलिस ने इनके कब्जे से 02 अदद अवैध देसी तमंचा (315 बोर) और 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर) बरामद किए।
गिरफ्तारी के बाद थाना खीरी पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 693/2025 दर्ज कर, अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 पटेल राठी, थाना व जिला खीरी
हे0का0 राजेश, थाना व जिला खीरी
का0 लोकेश कुमार, थाना व जिला खीरी
का0 शिखर पाण्डेय, थाना व जिला खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा ने कहा कि जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Subscribe to my channel


