
संवाददात राजबाला रेवाड़ी
रेवाड़ी 30/03/2023
आज गाँव मामडीया अहीर में दहेज विरोधी मिशन ने दो कन्याओं की शादी मिशन के नियमो से करवाई ।इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि उपायुक्त अशोक गर्ग ने वर वधु को आशिर्वाद दिया और मिशन के कार्यो की सराहना की ।
प्रधान रामेश्वरम ने बताया कि मिशन पर्यावरण,सामाजिक एकता,भूमि गत स्तर भड़ाने एवं गरीब परिवार की कन्या विवाह पर कार्यरत है ।उन्होंने बताया कि समाज मे दहेज रूपी दानव फैला हुआ है। मिशन के तहत लोगो में जागरुकता लाई जा रही है ।
अब से पहले भी मिशन छ विवाह अपने स्तर पर करवा चुका है ।सचिव देसराज ने बताया कि विवाह में हिन्दू धार्मिक रीति रिवाज के नियमो से लगन से लेकर विदाई तक कि रस्म मिशन द्वारा निभाई जाती है। मिशन k सदस्य हंसराज और भगवान सिंह ने बतया की रस्मों अनुसार वधु के लिए ग्यारह जोड़ी कपडे, एक संदूक, ग्यारह बर्तन एवं एक सिलाई-कटाई मशीन कन्यादान स्वरूप दी जाती है। मिशन की महिला विंग रोहतक प्रभारी रेखा शर्मा ने बतया की मिशन समाज मे दहेज दानव को लुप्त करना अपना उदेश्य मानता है। महिला विंग से ही रेवाड़ी प्रभारी सुमन चौहान ने बतया की आज के समय में देख दिखावा कर के दहेज लोभीयो को मिशन के जरिए सबक सिखाया जाएगा। इस अवसर पर कप्तान बलबीर सिंह,अशोक,अमरसिंह,एडवोकेट विनोद,बिमला बिजेंद्र दरोगा, ओमप्रकाश मास्टर,नेमी चंद मास्टर,सतीश कुमार,सुरेश कुमार आदि ने मामंडियां ग्रामीणों के साथ दोनों जोड़ों को आशिर्वाद दिया।