LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
चोरी का खुलासा: मैगलगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को माल सहित दबोचा

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
लखीमपुर खीरी, 26 सितम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मैगलगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मैगलगंज पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 352/2025 धारा 331(4)/305ए बीएनएस के अनावरण के दौरान अभियुक्त साहबे आलम उर्फ अजय पुत्र गुड्डू निवासी नरियन टोला थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर तथा तौकीर पुत्र जहीर निवासी काजीटोला थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया जिसमें –
एक जोड़ी पायल (सफेद धातु),
एक जोड़ी हथफूल (सफेद धातु),
एक अदद मांग टीका (पीली धातु),
एक अदद नथुनी (पीली धातु)
तथा ₹3800 नगद शामिल हैं।
बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
—
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
👉 साहबे आलम उर्फ अजय
यह अभियुक्त सीतापुर, बहराइच और खीरी में दर्जनों चोरी व आर्म्स एक्ट के मुकदमों में लिप्त पाया गया है। इसके खिलाफ कोतवाली सदर खीरी, कोतवाली देहात बहराइच, लहरपुर, महमूदाबाद एवं तम्बौर थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
👉 तौकीर
यह अभियुक्त भी जुआ अधिनियम, चोरी व बीएनएस की धाराओं में कई बार जेल जा चुका है। तम्बौर व रेउसा थानों में इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
—
पुलिस टीम
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में –
उ0नि0 राजपाल सिंह
उ0नि0 संदीप कुमार यादव
हे0का0 देवेन्द्र सिंह
हे0का0 रामनयन सिंह
का0 रोहित कुमार
का0 रवि कुमार (थाना मैगलगंज, खीरी) शामिल रहे।
🔹 पुलिस अधीक्षक खीरी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को सराहना दी और कहा कि अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
Subscribe to my channel


