
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़
नारनौल
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ जय कृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के पास स्लम एरिया मे टी.बी. जागरूकता अभियान कैम्प और स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग से डाॅ पूजा व डॉ विजय सिंह आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट व आशा वर्कर की टीम ने अपना सहयोग दिया। इस कैम्प मे 123 लोगो की टी.बी. की जांच की गई एंव आयुष स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई। टी.बी अस्पताल नारनौल से डॉ दीपक प्रकाश ने टी.बी. के विषय मे विस्तार से जानकारी देते हुऐ लोगो को जागरूक किया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि नगराधीश डॉ. मंगल सैन ने शिरकत की उन्होने कहा कि रैड क्रॉस सोसायटी नारनौल द्वारा टी.बी. पर अच्छा कार्य किया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहना चाहिए। समय-समय पर स्लम एरिया मे इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच कैम्पो का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस कैम्प मे विशिष्ठ अतिथि सीएमजीजीए दीवाकर कुमार ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य कैम्पो का आयोजन ग्रामीण स्तर पर भी किया जाना चाहिए।
महेश गुप्ता सचिव रैड क्रॉस सोसायटी नारनौल के द्वारा इस कैम्प के आयोजन मे अपने सहकर्मी को सहयोग करने के निर्देश दिया। सचिव महोदय के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. एस.पी. सिंह ने नगराधीश महोदय को आश्वासन दिया कि इस प्रकार के कैम्पो का आयोजन भविष्य मे भी किया जाता रहेगा। श्री टेकचन्द यादव, प्रवक्ता प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या द्वारा विशेष महत्वपूर्ण जानकारिया कैम्प मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दी गई।
इस कैम्प के सफल आयोजन मे रैड क्रॉस के लेखा लिपिक ओमप्रकाश, सतपाल, सुनिल कुमार, कौशल व शोभा रानी, टी.बी. कोरडिनेटर ने विशेष सहयोग दिया।