
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल 28 मार्च
टाइगर क्लब परिवार नारनौल के तत्वाधान में कल रात्रि मां भगवती दुर्गा के छठे नवरात्र के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की चौकी पुरानी सराय स्थित सिटी प्ले स्कूल प्रांगण नारनौल में संपन्न हुई| जिसके पुरोहित सम्माननीय श्री नारायण जी शास्त्री रहे
इस चौकी के मुख्य यजमान श्रीमान श्री देवेंद्र जी यादव पत्रकार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष यादव रहे
मां भगवती दुर्गा के चरण वंदना का संगीत सागर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया|
शहर नारनौल के भजन गायकों ने मां के दरबार में भजनों की पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर सर्वप्रथम मोहन सागर ने गणेश वंदना कर भजन रूपी गंगा को प्रवाहित किया और मां का करुणामई गीत तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है गा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात दीपक वालिया ने ऐसी मस्ती कहां मिलेगी गाकर भक्तों को नचाया और झूमांया
चुनरी का भजन मैया का चोला है रंगला शिवा सिंघल ने,
विनोद सराफ जय बोलो हनुमान जी,
विकास फौजदार साथी हमारा कौन बनेगा,
भरत जी सैनी दुनिया ही चल रही है,
संजय वर्मा रंग बरसे रंग बरसे मैया रानी के दरबार में, परम आनंद वर्मा कीर्तन की है रात आज थाने आनो है, मास्टर जिगर कभी थोड़ा देती है कभी ज्यादा देती है ,
डॉ कविता यादव ने मंदिरों में आ गई मैया गुफा को छोड़कर
यस आजाद ने कुलदेवी की पूजा जो करता है और अमित कुलताजपुर ने लूट रहा लूट रहा लूट रहा रे मैया का खजाना लूट रहा है और मैया के श्रृंगार का भजन सज धज कर बैठी मा और मंद मंद मुस्काए गाकर के मैया को मनाया और रिझाया,
इस अवसर पर शहर नारनौल के सभी पत्रकार बंधु रवि जी अमर उजाला,
अमित भारद्वाज जी अमर उजाला,
नितिन शर्मा पीटीसी न्यूज़ ,
भगवत शर्मा जी, संदीप शुक्ला जी हरिभूमि,
राष्ट्रीय सहारा से त्रिभुवन वर्मा जी,
वरिष्ठ नागरिक क्लब के प्रधान दुलीचंद जी शर्मा, पूर्व पार्षद दयानंद सोनी जी, रोटरी क्लब के सदस्य विजय जिंदल जी ने विशेष रुप से मैया के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और मैया का आशीर्वाद लिया
आज मां के दरबार में टाइगर क्लब परिवार के सदस्य भाई पंकज लखेरा और समस्त परिवार के सदस्यों द्वारा एक लकी ड्रा कूपन का आयोजन किया गया जिसमें इनाम स्वरूप मां भगवती दुर्गा की एक सुंदर सी छवि दी गई
दरबार का मुख्य आकर्षण मां कात्यायनी का बहुत ही सुंदर और भव्य दरबार रहा | जोकि टाइगर परिवार के सदस्य श्री विजय जी रईस और प्रवीण के द्वारा सजाया गया
इस अवसर पर समस्त टाइगर क्लब परिवार अपने सभी सदस्यों के साथ उपस्थित रहा|
यह भजन संध्या आगामी 3 दिनों तक यूं ही चलती रहेगी, आज की संध्या दिनांक 28 मार्च 2023 वार मंगलवार को मां का भव्य और सुंदर दरबार टाइगर क्लब परिवार द्वारा टाइगर क्लब परिवार की सदस्य भाई अमित जी झंडेवाला के निवास स्थान पुरानी मंडी नारनौल पर सजाया जाएगा आप सभी अपने इष्ट मित्रों के साथ सह परिवार सादर आमंत्रित हैं