जम्मू कश्मीरब्रेकिंग न्यूज़श्रीनगर
श्रीनगर: अल नूर ट्रस्ट ने 40 लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह और सहायता कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
श्रीनगर, 18 सितंबर 2025:
अल नूर ट्रस्ट, जम्मू और कश्मीर ने अध्यक्ष श्री शब्बीर अहमद के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर भर से आए प्रतिभागियों की उपस्थिति में 40 लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह समारोह एवं सहायता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी राजा निगहत अमन उपस्थित रहीं। इसके साथ ही श्री सैयद तजामुल नूर मोहम्मद (पूर्व विधायक), डॉ. मुदासिर, न्यायमूर्ति मुज़फ़्फ़र हुसैन अत्तारी, डॉ. हरदीप सिंह, ब्लड वुमन ऑफ़ जम्मू-कश्मीर बिलक़ीस आरा और कई अन्य प्रतिष्ठित पेशेवर भी शामिल हुए।
अल नूर ट्रस्ट ने इस नेक पहल के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने और लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। ट्रस्ट ने सभी नागरिकों से इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में योगदान देने और सहयोग करने की अपील की है।

Subscribe to my channel


