
संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर, राजस्थान
भीम सेना संभाग कार्यालय कोटकासिम में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह और बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पहुंचे विश्व के महान जादूगर शिव कुमार का भीम सेना कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाते हुए भीम पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान भीम सेना संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जादूगर को स्मृति चिन्ह भेंट किया और भीम सेना कार्यालय पर उनके आगमन का हार्दिक आभार जताया।
*बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर वो शख्स थे जिन्हें हम ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज भी नमन करता है _ जादूगर शिवकुमार*
इस दौरान जादूगर ने बोलते हुए कहा की बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है। अंबेडकर साहब वो शख्स थे जिन्हें हम ही नहीं बल्कि पूरा विश्व नमन करता है। इस दौरान जादूगर शिव कुमार ने कुछ मैजिक भी दिखाए जिसको देखकर मौजूद सभी लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। इस बीच मौजूद लोगों ने जादूगर के साथ सेल्फी ली तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी डायरी में ओटोग्राफ भी लिए। इस मौके पर सोनू,राजेश बूढ़ी बावल,सरजीत निर्मल,दीपक बीलाहेडी,भरत सिंह लालपुर,प्रवीण गंगापुरी, इंजीनियर बलवान मेवली, रमेश, भीमसिंह, राजेंद्र जकोपुर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पूनम आदि लोग मौजूद रहे।