
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
गाँव बुचौली में निशुल्क परामर्श व् चिकित्सा शिविर में 200 रोगियों की जाँच की गई
जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी व् स्वIस्थ्य विभाग नारनौल व् जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल नारनौल की टीम दवारा ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ECG, HB, TB, HIV, ह्रदय रोग, दमा रोग, स्वास रोग, नजला रोग व् आँखों की जांच की गयी व् निशुल्क दवाईया वितरीत की गयी , जिसमे डॉक्टर एस एस यादव, डॉक्टर पूनम सैनी, डॉक्टर राखी द्वारा मरीजों को देखा गया।
कैंप टीम के इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया की हमारी टीम द्वारा आज गांव बुचौली में 200 मरीजों की स्वIस्थ्य जांच एवं परामर्श जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल नारनौल की टीम द्वारा किया गयाA हमारे चिकित्सको द्वारा मरीजों एवं उपस्थित गांव के ग्रामीण महानुभावो को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया।
इस मोके पर सरपंच अलका यादव ,सोनू ,सतवीर ,मंजीत संदीप पंच , जितेंदर पंच सहित अनेक संख्या में ग्रामीण व् पंचायत सदस्य मौजूद रहे।