बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

ज्ञान दिशा में बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

अपने भविष्य के निर्माण में नींव के पत्थर रखने वाले शिक्षकों का ज्ञान दिशा के विद्यार्थियों ने सम्मान किया एवं उनके कार्य का कविताओं, गीतों, दोहों, सैंड आर्ट, चित्रकला एवं नृत्यों के माध्यम से रेखांकन किया।

संस्था प्रधान विशाल पटवारी ने बताया कि आज देश में गुरुकुलों जैसा शिक्षण मिल पाना मुश्किल है। सर्वांगीण विकास में बहुत विद्यालय कार्य कर बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे है। इस कड़ी के प्रथम में माता पिता का बच्चों को ज्ञान देना भी महत्वपूर्ण है। परिजन एवं शिक्षकों को बच्चों के नैतिक, चारित्र विकास के लिए मिलकर नवाचारों द्वारा बच्चों के विकास का कार्य करना होगा।

देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर माला एवं सैंड आर्ट द्वारा विशिष्ट कला का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा गुरुओं पर दोहे, गीत, कविता की प्रस्तुति दी गई। देश के विशिष्ट गुरुओं के बारे में बच्चों ने जानकारी साझा की।कंप्यूटर पर टीचर्स डे कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर पेंटिंग बनाई।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button