देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा से श्री सम्मेद शिखरजी के लिए महावीर यात्रा संघ का भव्य प्रस्थान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 02 सितम्बर।
महावीर यात्रा संघ के तत्वावधान में आज विजय मुहूर्त में बालोतरा रेलवे स्टेशन से श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ यात्रा संघ का भव्य प्रस्थान हुआ। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं स्नेहीजनों ने उपस्थित होकर करीब एक हजार श्रद्धालु यात्रियों का सम्मान किया।
भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष ओम बांठिया व सचिव महेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि यात्रा संघ के प्रमुख लाभार्थी गौतम चंद चोपड़ा (यूनिवर्सल ग्रुप), ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, पूर्व अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, पूर्व नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेंद्र वेद सहित कई समाजसेवियों ने रेलवे अधिकारियों व इंजन चालक का सम्मान करते हुए झंडी दिखाकर जयघोष के साथ यात्रा का शुभारंभ किया।
यात्रा संघ समिति अध्यक्ष तनसुख हूडिया, मंत्री सुरेश जीरावला, कोषाध्यक्ष पवन बाघमार, जवाहरलाल हुंडिया, लक्ष्मीचंद अन्याव, रमेश बागरेचा, संजय सालेचा, महावीर सिंघवी सहित पूरी टीम ने पिछले कई महीनों से एसी रेलवे कोच यात्रा की तैयारी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।
प्रस्थान से पूर्व महावीर यात्रा संघ द्वारा प्रमुख लाभार्थी गौतम चंद चोपड़ा (यूनिवर्सल ग्रुप) का सम्मान किया गया। विशेष शोभायात्रा, स्वामी वात्सल्य भोज एवं रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बालोतरा जैन समाज के नागरिकों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी, धर्मेंद्र दवे, डॉ. मदन गहलोत सहित कई गणमान्य लोगों ने भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। गाजे-बाजे और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों के बीच हर्षोल्लास के साथ यात्रा संघ का प्रस्थान हुआ।
15 दिवसीय इस विशेष एसी रेलवे यात्रा में श्री सम्मेद शिखरजी समेत प्रमुख जैन तीर्थों एवं अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण शामिल किया गया है।