LIVE TVधर्मराज्य

नवरात्रों में डीसी की अपील, खराब गुणवत्ता के आटा प्रयोग ना करें

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल 23 मार्च। उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने नागरिकों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि नवरात्र के व्रत उपवास के दौरान मिलावटी पुराना या खराब गुणवत्ता का सामान प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि उपवास के दौरान कूटू के आटे से बनी चपाती या पूरियां, पकोड़े व हलवा आदि का प्रयोग करते हैं। कई बार पुराने आटे से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे यह कूटू का आटा ताजा हो तथा कहां से खरीदा है यह भी पता रहे। उन्होंने कहा कि नागरिक जागृत रहें ताकि मिलावटी पुराना या गुणवत्ता हीन सामान ना तो दुकानदार बेच सके और ना ही हम खरीदें। साथ ही जरूरत पड़ने पर ऐसे समाज के शोषक लालची व खराब सामान बेचने वालों को कानून के सामने लाकर दंडित करवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि संबंधित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में बाजार में इस दौरान चौकसी रखें और सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम अस्पताल में सतर्क है। उन्होंने कहा कि यदि हम भक्ति करें तो यह सच्ची हो। व्रत के दौरान शुद्ध खानपान रहे। जरूरत पड़ने पर मददगार बने। खानपान में सस्ती गुणवत्ता हीन चीजों की और ना झुके दुकानदार भी समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझें और मिलकर अपने नवरात्रों को सुखद बनाएं।

https://amzn.to/3G7QF4j

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button