खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षास्वास्थ्य

स्व. ठा. भीमसिंह मास्टर जी कि 8वीं पुण्यतिथि पर ग्राम ठेठर बासना में हुआ शानदार आगाज

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट ठेठर बासना (खैरथल-तिजारा)

 

*स्व. ठा. भीमसिंह मास्टर जी कि 8वीं पुण्यतिथि पर ग्राम ठेठर बासना में हुआ शानदार आगाज*

 *नेत्र चिकित्सा शिविर एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सहित ग्राम पंचायत विकास कार्य के उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ*

 *मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राजवीर गुरूजी द्वारा किया गया*

स्व. ठा. भीमसिंह मास्टर जी मैमोरियल समिति ठेठर बासना एवं श्रीमती मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आंखों का विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। रजिस्ट्रेशन प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ एवं कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान 600 से अधिक रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 551 लोगों ने आंखें चेक कराई और 185 लोगों का 26-08-2025 एवं 27-08-2025 को ऑपरेशन होगा। आंखों के ऑपरेशन राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा किए जाएंगे। शिविर में उपलब्ध सुविधाएं नि:शुल्क नेत्र जांच, नि:शुल्क दवाइयां, नि:शुल्क ऑपरेशन एवं बस की सुविधा रहेगी।

 *कार्यक्रम के दौरान कलमकारों को किया गया माला – साफा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित*

 जयपुर भूमि समाचार पत्र के पत्रकार एवं CMD जयबीर सिंह सिंह चौधरी राजस्थान हैड एवं राजू स्टूडियो राजकुमार को किया गया सम्मानित।

 *पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण*

 रामहेत सिंह यादव पूर्व विधायक (किशनगढ़ बास), बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख (अलवर) सांवरमल नागोरा एडिशनल (एसपी) श्री महंत ऋषि दास जी (कुंदन दास महाराज), सुरेंद्र जांगिड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष (हरसोली), महिपाल तंवर, मंडल अध्यक्ष भाजपा (अजरका), किशन सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राजपूत सभा जिला (खैरथल), उम्मेद सिंह भाया पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, सतीश चौहान पूर्व थाना अधिकारी, सरजीत खटाना प्रधान प्रतिनिधि कोटकासिम सुरेश राणा समाजसेवी सहित क्षेत्र के आसपास के 40 गांव के लोगों सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button