
फागी न्यूज़: लोकेशन_ मेहंदवास,
रिपोर्ट दिनेश कुमार शर्मा
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ : श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से कष्टों का होता है नाश कथावाचक पंडित रामअवतार दास महाराज ! फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम मेदवास में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चैत्र नवरात्रा व हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर बुधवार को सुबह कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विधि-विधान अनुसार श्रीमद् भागवत कथा की पूजा अर्चना के साथ हुआ! राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई साथ ही कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित तेजाजी मंदिर से डीजे के साथ श्रद्धालुओं व ग्राम पंचायत सरपंच हरभगस चौधरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा को सिर पर रखकर कलश यात्रा के साथ बालाजी महाराज के मंदिर पहुंचे रास्ते में ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया रास्ते में श्रद्धालु बड़ी संख्या में नाचते गाते जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे! श्रीमद् भागवत कथा की पूजा अर्चना कर व्यास पीठ पर स्थापित किया गया जहां गणेश पूजन ,कलश पूजन, रामचरितमानस व व्यासपीठ की पूजा के बाद संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को शुरू किया गया! श्रीमद् भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को नजर आया! श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी! कथावाचक पंडित रामअवतार दास जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से दुखों का नाश वह कष्टों का अंत होता है!