
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
🚩जय श्री सैनजी महाराज🚩
आज दिनांक 21.3.2023को प्रातः बीकानेर के प्राचीनतम श्री सैनमंदिर देशनोक के पवित्र प्रांगण में *श्री सैन मंदिर संस्था, देशनोक* के विकासार्थ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का श्री शंकरलाल चौहान अध्यक्ष श्री सैनमंदिर कोलायत की अध्यक्षता में सर्वंसम्मति से पुनर्गठन किया गया।
ध्वनि मत से श्री जगदीश प्रसाद चौहान किसनासर अध्यक्ष चुने गए व श्री करणीदान खीची देशनोक, श्री सुन्दरलाल जाखड़ सुरपुरा व श्री श्रीराम पंवार पलाना को उपाध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया। सचिव व सह सचिव पद पर क्रमशः श्री विष्णुजी पंवार व झंवरलाल भूराभाटी चुने गए। के सहित तीस पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का चुनाव हर्षोउल्लास से किया गया।
चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों का देशनोक सैनसमाज द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। श्री जयपाल मारु (सह कोषाध्यक्ष) ने सभी उपस्थित लोगों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
सधन्यवाद।
संयोजक, सैनमंदिर देशनोक(बीकानेर)