बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान हेतु दो ओवरहेड टैंक निर्माण का शिलान्यास

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दो नए ओवरहेड टैंक निर्माण को मंजूरी प्रदान की। इसी क्रम में बुधवार को पचपदरा विधायक श्री अरुण चौधरी, बालोतरा जिला कलेक्टर श्री सुशील यादव, जिलाध्यक्ष श्री भरत कुमार मोदी तथा रिफाइनरी के अधिकारियों की उपस्थिति में ओवरहेड टैंक का विधिवत शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि यह उनके अथक प्रयासों और लगातार की गई पैरवी का परिणाम है, जिसके चलते सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इन टैंकों के निर्माण से क्षेत्र के हजारों परिवारों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा – “यह हमारे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सरकार ने जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए यह सौगात दी है। यह परियोजना न केवल वर्तमान जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी दीर्घकालिक समाधान प्रस्तुत करेगी।”

कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष मदन राज चोपड़ा, पारसमल भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, माला राम बावरी, चेला राम चौधरी, अमरा राम सुंदेसा, बजरंग कड़वासरा, मूलचंद ओस्तवाल, प्रताप लालवानी, हनुमान पालीवाल, दुर्गा सोनी, महेश माली, रमेश पुरी, लक्ष्मण गहलोत, बिक्रम सिंह, सवाई राम सुथार, पुष्प राज चोपड़ा, नगराज प्रजापत, सांवल राम भाटी, मुकेश अग्रवाल, हीरालाल अग्रवाल, मदन बालड़, पप्पु भाई, रामचंद्र डांगी, रणछोड़ बारूपाल, जगदीश सिंह, मदन सिंह राजपुरोहित, खेमा राम चौधरी, महावीर चोपड़ा, भला राम चौधरी, मिश्री मल सुथार, अशोक गौड़, प्रवीण खत्री, देवी चंद ओस्तवाल, वासुदेव अग्रवाल, सीता राम माली, आनंद जीरावला, वली भाई तेली सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं रूडीप व जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष योगेश गहलोत ने भी मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल जनता की समस्याओं के समाधान की सरकार की प्राथमिकता को दर्शाती है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button