बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बालोतरा से बाबा रामदेवरा तक पंचमुखी घोड़े की पदयात्रा सम्पन्न, समाधि पर विराजमान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा/अहमदाबाद।
जय बाबा री… 🙏 बाबा रामदेव जी का आशीर्वाद लेते हुए इस वर्ष भी बालोतरा से निकलने वाली 175 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक पदयात्रा सम्पन्न हुई। भिक्षु ग्रुप द्वारा विशेष परंपरा के तहत बाबा रामदेव जी का पंचमुखी घोड़ा अपने कंधों पर उठाकर रामदेवरा ले जाया गया।
समूह के प्रमुख राहुल गोलेछा (बालोतरा-अहमदाबाद) ने बताया कि यह घोड़ा बाबा रामदेव जी की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। हर साल श्रद्धालु इस घोड़े को अपने कंधों पर उठाकर पैदल यात्रा करते हैं और रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के समीप विराजमान कराते हैं।
समाधि पर पंचमुखी घोड़े का विधिवत पूजन-अर्चन कर उसे स्थायी रूप से विराजमान किया गया। यहां 365 दिनों तक आरती होती है और भक्तगण बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि इस परंपरा से समाज में आस्था, भाईचारा और धार्मिक एकता का संदेश मिलता है।