बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नेहरू कॉलोनी बालोतरा में आरयूआईडीपी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा।

शहर के नेहरू कॉलोनी वार्ड नंबर 23 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आरयूआईडीपी कैप सामाजिक विकास विशेषज्ञ गायत्री गर्ग ने किया। उन्होंने परियोजना के विकास कार्यों से आमजन को होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई पेयजल योजना के तहत कॉलोनी में पाइपलाइन बिछाने के बाद पर्याप्त मात्रा में व पूर्ण दबाव के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही प्रत्येक जल कनेक्शन पर जल मीटर लगाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं से जल शुल्क उपभोग किए गए पानी के अनुसार ही लिया जाएगा।

संवेदक फर्म जीसीकेसी की चांदनी चौधरी और लक्ष्मी चौधरी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना समृद्धि संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।

परियोजना के तहत घरों के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल गंदगी व सीवर की समस्या का समाधान होगा, बल्कि मच्छरों एवं मक्खियों से होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जी, सोभा जी, सहायिका ममता जिनगर और आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button