LIVE TVदेशराज्य

समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस नियंत्रण कक्ष राजगढ़ में सेमिनार का आयोजन

*दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ*

संवाददाता जयबीर सिंह की रिपोर्ट 

 

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के मार्गदर्शन मे समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ पुलिस नियंत्रण कक्ष मे किया गया।

सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर डी पी ओ श्री आलोक श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री दिनेश कुमार शर्मा , एस डी ओ पी नरसिंहगढ़ श्री उपेन्द्र भाटी, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पटेल एवं विभिन्न थाना क्षेत्र से आये विवेचक उपस्थित रहे। साथ ही सेमिनार मे विवेचना मे वैज्ञानिक साक्ष्य की आवश्यकता, मेडिगोलीगल साक्ष्य की न्यायालय मे गृहता एवं सजायाबी मे महत्व, डी एन ए परीक्षण की प्रक्रिया एवं वैधानिक प्रावधान, गंभीर अपराधों की केस स्टडी, पोस्ट मार्टम एवं मार्टम के संबंध मे व्याख्यान पर डॉक्टर श्री पी के जैन ने उदबोधन दिया गया।

प्रथम सूचना रिपोर्ट विवेचना, साक्ष्य एवं साक्षी , जप्ति, गिरफ्तारी तथा चालान एवं स्कूटनी, विवेचना मे बारिकिया, प्रथम सूचना रिपोर्ट, सहित चालान डायरी स्कूटनी की आवश्यकता एवं उपयोगिता, खात्मा /खारजी न्यायालय में प्रस्तुत करना, धाराओं में बदलाव प्रस्ताव विषय पर डी पी ओ श्री आलोक श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिया गया।

https://amzn.to/404pi2J

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उपर बनाया गया शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही

अजा /अजजा के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था, एससी एसटी एक्ट के प्रकरणों में प्रक्रमवार राहत राशि प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, नगद राहत के अतिरिक्त अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास, राशन, चिकित्सा, विधिक सहायता, रोजगार, शिक्षा, पेंशन आदि, गवाहों को दैनिक भत्ता एवं अन्य मदो में भुगतान विषय पर आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री एच एस मौर्य जिला उप संयोजक ने व्याख्यान दिया।

एससी एसटी एक्ट के आधार पर पंजीबद्ध अपराध, राहत प्रकरण, चयनित साक्षी संरक्षण, जनचेतना शिविर, साक्षी यात्रा भत्ता आदि विषयों पर समूह चर्चा पर उपुअ अजाक श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पटेल ने व्याख्यान दिया गया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button