
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट हरियाणा और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट , हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस एवं एनसीसी और युथ रेडक्रास इकाइयों के सौजन्य से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम सिखाए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जी एसएचओ ट्रैफिक नारनौल रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को ट्रैफिक सिग्नल मैं उपयोग होने वाले चिह्न का मतलब समझाया। साथ ही उन्होंने युवाओं से हेलमेट के उपयोग पर जोर डाला।उन्होंने गुड मैरिटल नियम के बारे में बताया जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालो को सरकार की तरफ से ₹5000 की राशि पुरस्कार के रुप में दी जाती है उन्होंने कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस लिए सड़क पर हमेशा सावधानी बरतें इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार , आरएसओ, लेक्चरर, राजकीय विद्यालय, ताजपुर, रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माना राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस अधिकारी डॉ सतपाल सुलोदिया, श्री सुभाष चंद्र, डॉ पलक की देखरेख में जागरूकता रैली भी निकाली गई। एनसीसी अधिकारी डा मीना ने युवाओं से आह्वान किया कि अपने एवम अपने परिवार से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमो का पालन करे। मंच का संचालन एनएसएस अधिकारी डा पलक ने किया । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राष्ट्रपाल ने विद्यार्थियों से अपील की कि वाहन चलाते वक्त फोन का उपयोग ना करें।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ चंद्रमोहन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राजकीय महाविद्यालय नारनौल