LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

सीएम मनोहर लाल से मिले विधायक, विधायकों ने मांग पत्र सौंपा

बाघोत के पास एनएच-152डी पर प्रवेश-निकासी कट की मांग भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डॉ सुधा यादव से पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने भी मांग की

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

नारनौल। बाघोत के पास एनएच-152डी पर प्रवेश-निकासी के लिए कट लगाने की मांग ग्रामीणों की अब पूरी हो सकती है? एक दिन पहले यह मांग नांगल चौधरी विधायक डा. अभयसिंह यादव ने विधानसभा सत्र में उठाई। अब मंगलवार को जिला के चारों विधायकों व अन्य 10 विधायकों के हस्ताक्षर किए हुए मांग पत्र को मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सौंपा गया है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने भाजपा चुनाव समिति की सदस्य एवं पूर्व लोकसभा सांसद डॉ सुधा यादव के समक्ष भी मामला उठा कर उसे शीघ्र पूरा कराने की मांग की।

https://amzn.to/3lsbD6L

इस मांग पत्र में महेंद्रगढ़ जिला से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, महेंद्रगढ़ विधायक राव दानसिंह व नांगल चौधरी विधायक डा. अभयसिंह यादव के अलावा कोसली विधायक लक्ष्मण यादव सहित प्रदेश के अनेक जिलों के 10 विधायकों ने हस्ताक्षर किए है। यह मांग पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देने मंत्री ओमप्रकाश यादव, विधायक सीताराम यादव, विधायक अभय सिंह यादव व विधायक लक्ष्मण यादव पहुंचे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button