
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर बीकानेर की तरफ से सुषमा स्वराज अवार्ड 2023 आयोजित किया गया जहां श्रीमती अर्चना सक्सेना We Are Foundation की फाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट को सामाजिक कार्य में सक्रिय रहने और महिलाओं के प्रति कार्य करने के उपलक्ष में भूमिका निभाने पर सुषमा स्वराज 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया जहां We Are फाउंडेशन की को- फाउंडर विजय मुंगिया भी उपस्थित रही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ,शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य जी ,सुनीता मोहता जी ,डॉक्टर संतोष सुथार जी ,मुस्कान जी ,मधुरिमा जी ,आदि उपस्थित रहे
https://amzn.to/3Tu30F2
https://amzn.to/3Fw7m9e
https://amzn.to/3yMTbsq