फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर के समीप खाली पड़ी जगह पर एक बिल्डर के द्वारा बस स्टैंड की जगह पर की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग
तो गरजा बाबा का बुलडोजर

*फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर*
फिरोजाबाद के मक्खनपुर के समीप एक बिल्डर के द्वारा बस स्टैंड की जमीन पड़ी हुई थी उसी जमीन पर एक बिल्डर ने अवैध प्लॉटिंग काटना शुरू कर दिया जिसके चलते बिल्डर के पास ना तो कोई नक्शा था और ना ही जमीन के अन्य कागज यह जानकारी जब फिरोजाबाद के प्रशासन को भी तो तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम प्रभारी सचिव फिरोजाबाद मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिल्डर को बुलवाकर कड़ी चेतावनी दी और कहा अगर आपके खिलाफ कोई दोषी प्रकरण पाया गया तो विभागीय कार्रवाई जरूर की जाएगी और हिदायत देकर बिल्डर को जाने दिया बाबा के बुलडोजर को बुलाकर खाली प्लॉट में प्लॉटिंग कर ब्लाट में नीम जमा दी थी जिसको बुलडोजर के द्वारा उधेड़ फेंक दिया गया और चेतावनी दी अगर किसी भी जगह पर जो सरकारी जगह हो या किसी ग्राम समाज की जगह हो जिस पर कोई दबंग या भूमाफिया कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ बाबा का बुलडोजर जरूर गरजेगा।