झारखंडदेशब्रेकिंग न्यूज़

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स संगठन और पूर्व सैनिक परिषद ने किया आयोजन

 डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

झारखंड, 26 जुलाई 2025

कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को याद करते हुए आज शाम 5:30 बजे गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन का नेतृत्व संयुक्त मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक न्याय संगठन (United Human Rights & Anti-Corruption Social Justice Organization) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी ने किया। उनके साथ संगठन की झारखंड टीम तथा पूर्व सैनिक परिषद की टीम भी मौजूद रही।

कार्यक्रम के दौरान शहीदों की स्मृति में माल्यार्पण, सैल्यूट, मौनव्रत और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उपस्थित सभी लोगों ने देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन किया और उनकी अमर गाथा को याद किया।

श्री दास ने कहा, “कारगिल के शहीदों का बलिदान हमें हर दिन देशभक्ति और सेवा का संदेश देता है। उनका यह त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

उन्होंने झारखंड टीम और सभी पूर्व सैनिकों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त किया।

इस भावुक पल में उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम थीं, लेकिन दिलों में गर्व की भावना थी।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button