ग्राम पंचायत चचोर में गंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है

संवाददाता दशरथ माली की रिपोर्ट
नीमच ब्रेकिंग,,,
ग्राम पंचायत चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश।।।।।
चचोर नाम तो बहुत बड़ा है पंचायत का पर जब भी गांव के चारों तरफ निकलते हैं तो गंदगी ही गंदगी दिखाई देती हैं गांव के भीतर भी निकलो तो गंदगी दिखाई देती है एक रास्ता है जो मनासा तहसील से गरोठ तहसील को गांधी सागर डूब क्षेत्र से होकर जोड़ता है जो राहगीर स्टीमबर से आते जाते हैं उस मेन रोड पर तो आए दिन एक्सीडेंटल और घटनाएं होती रहती हैं जहां पर 12 महीने 24 घंटे कीचड़ भरा रहता है इस विषय में हमने ग्राम पंचायत सचिव सरपंच से बात की तो उन्होंने इस बात से मुकर दी कि हम क्या करें हमारे पास बजट नहीं है जबकि इस विषय में हम 5 साल कोशिश कर रहे हैं सरपंच सचिव से कि आप यह रोड नया बनवा दे या फिर दोनों साइड नाला बनवा दे पर सरपंच सचिव है कि उनके ऊपर जु भी नहीं रेंगती इसलिए संबंधित अधिकारी से निवेदन है कि सरपंच सचिव को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायत चचोर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जो लाइलाज बीमारियों को जन्म दे रही हैं इसीलिए इस गंदगी को स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करवाएं,,,,,,,निवेदक,,,,, दशरथ माली चचौर