ब्रेकिंग न्यूज़रेवाड़ीहरियाणा
जिला प्रशासन की बैठक स्थगित, जल्द होगी दूसरी वार्ता

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
रेवाड़ी जिला प्रशासन और भिवाड़ी महापंचायत शिष्टमंडल के बीच होने वाली बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रस्तावित बैठक अब नहीं होगी। यह निर्णय धारूहेड़ा एवं महेश्वरी शिष्टमंडल के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया गया है।
सर्व समाज महापंचायत के संयोजक डॉ. रूप सिंह ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन पहले धारूहेड़ा-महेश्वरी शिष्टमंडल के साथ बैठक करेगा। बैठक का मुख्य एजेंडा जलभराव की समस्या और अवैध रैम्प हटाने की मांग है।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को माननीय डीसी साहब ने भिवाड़ी शिष्टमंडल को आश्वस्त किया था कि जल्द ही पुनः वार्ता की जाएगी। अब प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धारूहेड़ा के प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद ही भिवाड़ी डेलीगेशन को नया निमंत्रण भेजा जाएगा।
इस संबंध में सर्व समाज महापंचायत अध्यक्ष श्री अमर भगत जी ने भी लोगों से संयम बनाए रखने और आगामी बैठक की प्रतीक्षा करने की अपील की है।
अब नजरें जिला प्रशासन की अगली तिथि पर टिकी हुई हैं।