LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एसडीएम कार्यालय के सामने किया मटकी फोड़ प्रदर्शन 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। बहरोड़ उपखण्ड के रिवाली गाॅव की महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को पुरानी कचेहरी में एसडीएम कार्यालय के सामने मटकी फोड़ प्रदर्शन किया और तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। गर्मी का समय शुरू होते ही पेयजल की समस्याएं उभर कर आने लगी हैं इसी क्रम में बुधवार को पेयजल समस्या से परेशान रिवाली गाॅव की अनीता, बीना, सरोज, कैलाशी, राजेश देवी, शकुन्तला, सविता देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी, कमलेश आदि महिलाओं ने बहरोड़ उपखण्ड कार्यालय के सामने कचेहरी में खाली मटकी फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रिवाली गाॅव में पिछले एक महीने से एस.सी.-एस.टी. मौहल्ले में पिछले एक महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है। जल कनेक्सन के लिए ग्रामीणों के द्वारा सरपंच से 2500 रू की पर्ची भी कटवाई गई। फिर घर में जल के उपयोग हेतु पानी टैंकर खरीद पड़ रहा है। इस समस्या के लिए सरपंच को भी अवगत करवाया गया। लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। महिलाओं ने एसडीएम नहीं मिलने पर तहसीलदार द्वारका प्रसाद तिवारी को ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या समाधान करने की मांग की।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button