बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षास्वास्थ्य
नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों व अभिभावकों ने लिया लाभ

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 18 जुलाई।
सूर्या पब्लिक स्कूल, वल्लभ गार्डन में आज दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों व अभिभावकों के नेत्रों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
इस शिविर में हिना आप्टिकल, पवनपुरी से स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों के चश्मे की जांच व अन्य सेवाएं प्रदान की। विद्यालय प्रधान श्रीमती भावना मारू ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
संस्था अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने बताया कि समाज की सेवा के उद्देश्य से सूर्या पब्लिक स्कूल द्वारा आगे भी स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक हित के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक उत्साह देखने को मिला।