बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
वार्ड 43 में सिवरेज कार्य शुरू करवाने पर स्थानीय जनों ने जनप्रतिनिधियों का जताया आभार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
वार्ड नंबर 43 स्थित बीपीएल क्वार्टर के पीछे की गली में काफी समय से सिवरेज लाइन का कार्य रुका हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गली में जलजमाव, बदबू और बीमारियों की आशंका से लोग चिंतित थे।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर छत्तीस कौम के हितैषी और आमजन की समस्याओं के समाधान में हमेशा आगे रहने वाले आदरणीय विधायक अरुण जी चौधरी तथा पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन जी चौपड़ा से संपर्क किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रूडीफ के एक्सईएन और ठेकेदार से संपर्क कर काम को शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए।
उनकी त्वरित कार्रवाई के बाद गली में सिवरेज कार्य दोबारा शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इस सराहनीय पहल पर गलीवासियों ने विधायक अरुण जी चौधरी, मदन जी चौपड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष योगेश जी गहलोत का हृदय से आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा समय पर समस्या का समाधान करवाना आम जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है। गलीवासियों ने सभी नेताओं को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा जताई।