अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
जैन महाविद्यालय की एनओसी नहीं होने से परीक्षा परिणाम रोका, छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा में जैन महाविद्यालय की एनओसी जारी नहीं होने के कारण छात्राओं का परिक्षा परिणाम रोक दिया गया है, जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। महाविद्यालय मैनेजमेंट द्वारा छात्राओं को कुछ दिन का समय दिया गया था, लेकिन समय निकालने के बाद भी कोई परिणाम नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने जैन महाविद्यालय से सारे बाजार होते हुए उपखंड अधिकारी ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाली एवं उपखंड अधिकारी तिजारा को ज्ञापन पेश कर शीघ्र परिणाम जारी कराने मांग की गई।
जैन महाविद्यालय द्वारा बीएससी /बीकाम क्लासेज शुरू की गई थी, लेकिन औपचारिकता पूरी नहीं होने के कारण मामला अधरझूल में लटकता रहा जिसका परिणाम आज छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। छात्राओं द्वारा बीएससी/बीकाम परिक्षा परिणाम रोके जाने के फलस्वरूप आक्रोश रैली निकाली गई बाद में उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर उपखंड अधिकारी से शीघ्र रोके गए परिणाम प्रस्तुत कर जारी कराने की मांग की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन महाविद्यालय की जमीन महाविद्यालय के नाम से नहीं हो कर जैन मंदिर के नाम चली आ रही है, राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक निजी महाविद्यालय को सक्षम स्तर से एनओसी प्राप्त कर महाविद्यालय चलाना होता है, लेकिन जैन महाविद्यालय द्वारा ऐसा नहीं करने के फलस्वरूप सीधे ही छात्राओं को एडमिशन दे दिए गए एवं परिक्षा भी दिलवा दी गई लेकिन परिक्षा परिणाम के समय एनओसी नहीं होने के कारण परिक्षा परिणाम रोक दिया गया, जिससे छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अब ना तो छात्राए आगे पढ सकती है और ना ही उन्हें वर्तमान में मौजूदा स्टेटस की विधिक जानकारी हो पा रही है, अब छात्राओं के सामने असमंजस की स्थिति आ गई है करें तो क्या करें? ना आगे एडमिशन ले सकती है! क्योंकि जब तक परिणाम जारी नहीं होगा तो पास फेल का निश्चय कौन करेगा। दूसरी और विश्विद्यालय द्वारा जारी एडमिशन की तारीखों का समय धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। इस प्रकार छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है! जैन महाविद्यालय प्रशासन मौन है कोई उचित कार्यवाही जो छात्र छात्राओं के हित में हो करने के लिए तैयार नहीं है। इस उत्पीड़न के परिणामस्वरूप छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली एवं उपखंड अधिकारी तिजारा से समाधान कराने की मांग की है।