खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत इस्माइलपुर में लगा शिविर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संतोष को मिली पक्के घर की स्वीकृति

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 08 जुलाई। राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से 24 जून 2025 से 09 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर में आयोजित शिविर में अनेक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
इस शिविर की लाभार्थी संतोष पत्नी माता दीन, जाति जाटव, निवासी इस्माइलपुर ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से कच्चे घर में रह रहा था। वर्षा के मौसम में टपकती छत, आंधी में छत के गिरने, सफाई संबंधित समस्याओं से उन्हें सामना करना पड़ता था। आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण वे स्वयं पक्का मकान बनवाने में असमर्थ थीं।
शिविर के माध्यम से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ₹1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रुपये) योजना रकम मय नरेगा कि आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई। इस सहायता से अब वे अपने परिवार के लिए पक्का मकान बनवा सकेंगी।
भावुक होते हुए श्रीमती संतोष ने कहा कि अब मुझे बरसात और आंधी से डर नहीं लगेगा। मेरे बच्चों को भी सुरक्षित घर मिलेगा। यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को दिल से धन्यवाद देती हूं।
शिविर प्रभारी नरेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि ग्राम पंचायत इस्माइलपुर में आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण बालिकाओं का जन्म दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जन्मदिन के इस खास मौके पर नन्हीं बालिकाओं ने केक काटा, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह की भावना भर गई।