बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने चिकित्सकों व सी ए का किया सम्मान 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

पचपदरा विधायक अरुण चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस व सी ए दिवस पर चिकित्सकों व सी ए का सम्मान किया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल ने कहा कि पचपदरा विधायक अरुण चौधरी व जिलाध्यक्ष भरत मोदी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गुलाब चंद वडेरा, डॉ उगम राज सालेचा, डॉ नन्दलाल गुप्ता, डॉ हितेश सिंघल, डॉ सुनील गुप्ता व सीए जीतेन्द्र मंत्री, भारती ओस्तवाल व सुशीला पटेल का सम्मान किया गया।

अरुण चौधरी ने कहा कि चिकित्सक खुद के जीवन को संक्रमण के खतरे में डालकर जीवन रक्षा का मानवीय करते है व समाज को स्वस्थ रखने में अपना योगदान देते है वंही चार्टर्ड अकॉउंटेट राष्ट्र की आर्थिक सरंचना को मजबूती प्रदान करते है देश के विकास व विकसित भारत की नींव रखने में इनका अमूल्य योगदान है इनको सम्मानित करते हुए हमें स्वंय गौरव की अनुभूति हो रही है।

भरत मोदी ने कहा कि एक स्वस्थ समाज ही राष्ट्र को आर्थिक संबल प्राप्त कर सकता है जो कि चिकित्सक व सी ए के बिना नामुमकिन है।भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इनके समर्पण व सहयोग की सराहना करता है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा,नगर मंडल अध्यक्ष योगेश गहलोत,रमेश भंसाली,कांतिलाल हुंडिया, हनुमान पालीवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button