
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली मंडी 04/03/2023
राता खुर्द गोरख नाथ मंदिर मे लगे शिविर समापन पश्चात् जैतपुर धाम निशान पद यात्रा ।
गांव रात्ता खुर्द के गोरखनाथ मंदिर पर श्याम भक्तो की सेवा के लिये शिविर का समापन किया गया जिसमे कि जैतपुर गांव के श्याम जी मन्दिर पर जाने वालो भक्तो को खाने पीने , दवाई , व आराम करने की व्यवस्था की गई थी , खाटू श्याम प्रभु के प्रति जन समाज में गहरी आस्था है इसिलिये श्याम भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिये पद यात्रा करते व नाचते गाते हुये जाते है ।फाल्गुनी एकादशी शुक्रवार को शाम 4 बजे शिविर का समापन किया गया एंव श्याम शिविर आयोजनकर्ता की ओर से श्याम जी की जोत और ध्वजा लेकर हुडिया जैतपुर ( राजस्थान ) खाटू श्याम जी मंदिर के लिये पद यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें कि सहयोगी स्वरूप जय श्री राम चेरीटेबल ट्रस्ट भी सहभागी बना जय श्री राम ग्रुप के युवाओं व श्याम शिविर आयोजनकर्ताओ द्वारा गांव के हनुमान मन्दिर से बाबा खाटू श्याम जैतपुर धाम तक की पैदल ध्वज यात्रा अनुशासित व सुन्दर तरीके से सम्पूर्ण की गई , युवाओ की प्रभु के प्रति भक्ति और जोश मनमोहक था एवं देखने वालो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था , रास्ते मे आने वाले अनेक शिविरो व युवा श्याम सेवा मंडल गांव प्रतापुर के शिविर मे राहुल,योगेश ,रोहित ,भारत विपिन ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं राज भोग प्रसाद परोसा । खासकर जय श्री राम ग्रुप के ड्रेस कोड की राहगीरो , शिविरो , एंव जैतपुर धाम के व्यक्तियो द्वारा प्रशंसा व भगवाधारियो पर पुष्प वर्षा की गई एंव श्याम जी के जयकारों के साथ साथ जय श्री राम के जयकारे भी लगाये गये , खाटू श्याम जी के दर्शन के पश्चात वापसी के दौरान रास्ते में हरियाणा राजस्थान के बार्डर पर रात्ता कलॉ द्वारा लगाये गये शिविर में प्रवीन कौशिक ,ईश्वर सिंह, विजय सिंह के द्वारा भक्तो को प्रसाद का भोज करवाया गया ।
इस अवसर पर धर्म चंद शर्मा,रामानंद शर्मा,मनोज जोशी,राजेश शर्मा , मनीष शर्मा,राजकुमार प्रधान, मुकेश शर्मा ,अनूप, मनीष , मोनू ,जितेन्द्र सोनू धोलिया,नीरज और युवा शक्ति मौजूद थे।

Subscribe to my channel


