उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षास्वास्थ्य

बच्चों को शिक्षा खेल योग गतिविधियों में निपुण बनाना जरूरी – अजय सिंह

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय उभाई में बुधवार को खण्ड शिक्षा हर्रैया अधिकारी विजय आनंद की अध्यक्षता में समर कैंप उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समर कैंप का उद्घाटन हर्रैया विधायक अजय सिंह ने किया। विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ शारीरिक और मानसिक विकास भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए बच्चों को शिक्षा, खेल, योग और अन्य गतिविधियों में निपुण बनाना आवश्यक है। यही समर कैंप का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे बच्चों को पर्यावरण, सांस्कृतिक विरासत, विज्ञान और तकनीक की विधिवत जानकारी दें। विधायक ने समर कैंप में मौजूद बच्चों से बातचीत की और उनके क्रियाकलापों को देखा। उन्होंने शिक्षकों से भी बातचीत की और यह उम्मीद जताई कि यह समर कैंप बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होगा। विधायक ने बच्चों में बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय उभाई के कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन भी विधायक ने किया। बीईओ विजय आनंद ने कहा कि इस समर कैंप से बच्चों में नयी ऊर्जा, रचनात्मकता, सांस्कृतिक जुड़ाव और राष्ट्र गौरव की भावना का विकास होगा। कहा कि समर कैंप सिर्फ गतिविधियों का आयोजन न बनें, बल्कि बच्चों की छुट्टियों की सबसे यादगार पहल बनें। इन कैंपों में बच्चों को योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां और रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाए।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, समर कैंप संचालक उत्तम वर्मा, विमलेन्द्र कुमार, गिरिजेश बहादुर सिंह, रवीश कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, वीरू सिंह, भीम उपाध्याय, धर्मेन्द्र वर्मा, बलराम, हरिश्चंद्र तिवारी, राम रक्षा उपाध्याय, रामवृक्ष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button