उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यापारसिद्धार्थनगर

मुडेहरा के कोटेदार के राशन कटौती से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर जांच की लगाई गुहार।

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

खेसरहा/बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसैचा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सम्बंधित कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सम्बंधित कोटेदार दबंग और भ्रष्ट है और घटतौली, प्रति यूनिट कटौती करता है, साथ ही अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देता है। इसके संबंध में तहसील स्तर पर संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते कोटेदार की दबंगई ज्यो की त्यों बनी हुई है।

जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र के माध्यम से ग्रामीणों में अवरनिशा पत्नी मोहम्मद हनीफ, मेहंदी हसन पुत्र मोहम्मद हनीफ,जाहिदा खातून पत्नी वाहिद अली,किसलावती पत्नी गंगा राम, सुंदरी पत्नी रामलौट, शकुंतला पत्नी दिनेश, मुबारक पुत्र पिल्लू, ऊषा पत्नी विजय बहादुर,रमा पत्नी प्रहलाद,देवली पत्नी ध्रुपचन्द्र, बाबू लाल पुत्र राजकुमार, गायत्री पत्नी कोमल, गीता पत्नी कोमल,अवधराज पत्नी रामवचन,आदि ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे कार्ड धारको ने जिलाधिकारी सहित तहसील स्तर पर शिकायत किया है। कार्ड धारको को समय से राशन न मिलना बार बार दौड़कर लोग परेशान हो चुके हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन दबंग और भ्रष्ट कोटेदार के सामने असहाय और मजबूर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा प्रशासन की इस शिथिलता के कारण गरीबो का हक मारा जा रहा है।और सरकार की मुफ्त राशन योजना बिफर हो रही है। कोटेदार के मनमानी रवैये से राशनकार्ड धारकों में भय व्याप्त रहता है की उनके राशन कार्ड कटवा दिया जाएगा। जिसके कारण कोई भी कार्ड धारक कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है की मुडेहरा कोटेदार के ऊपर कार्यवाही कर सम्बंधित दुकान को वहाल किया जाये ताकि गरीब कार्ड धारको का स्थानीय प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button