देवेंद्रनगरपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

खेत में लगाई आग पहुंची गौशाला तक

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

फसल कटने से पहले अनुविभागीय अधिकारी कलेक्टर पन्ना द्वारा यह सूचना जारी की गई थी कोई भी परेली में आग़ नहीं लगाएगा अगर लगाई गई तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन किसानों ने पिछले सालों की अपेक्षा इस बार खेतों की परेली में ज्यादा आग लगाई जिससे खुद के अलावा कई खेत जलकर राख हुए यहां तक की खेतों में बांधे कई जानवर भी मारे गए लेकिन शासन में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया इसीक्रम में देवेंद्रनगर पन्ना रोड में बने गौशाला तक भी किसी के द्वार लगाई आग खेत से होकर गौशाला तक पहुंच गई अगर रात को गौ सेवक तत्पर नहीं होते तो वहां बंधे सारे जानवर मारे जाते इसका जिम्मेदार कौन होता हैशासन अगर इस पर ठोस कार्यवाही नहीं करती तो यह आदेश फॉर्मेलिटी बनाकर रह जाएगा। ऐसी स्थिति में शासन को कठोर निर्णय लेते हुए परेली में आग लगाने बालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।इस पूरे घटना क्रम की थाना देवेंद्रनगर में गौसेवकों के द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button